Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में 6 जगहों पर किया था चोरी, CIA ऊंचा गांव की टीम ने दबोचा

Faridabad-CIA-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव व उनकी टीम ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से वाहन चोरी की 6 वारदात सुलझाते हुए उसके कब्जे से 6 वाहन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। 
 गिरफ्तार आरोपीः- 

1. नरोत्तम पुत्र अमर सिंह निवासी गांव बंचारी थाना  होडल जिला पलवल।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने बताया कि आरोपी को दिनांक 14 मई 2019 को थाना सदर बल्लभगढ़ की वाहन चोरी की एक वारदात में गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर  2 दिन का पुलिस रिमांड लेकर  पूछताछ  की गई तो उसने ने बताया की उसने फरीदाबाद एरिया में 6 वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। जो इस प्रकार हैंः-

 आरोपी से सुलझाए गई वारदातः- 


1.Fir no.135 dt.12/3/19 u/s 379 ipc ps sadar b.Garh fbd.

2.Fir no.146 dt.20/4/19 u/s 379 ipc ps saran fbd.

3.Fir no.135 dt.15/4/19 u/s 379 ipc ps saran fbd.

4.Fir no.95 dt.3/4/19 u/s 379 ipc ps kheriPul fbd.

5.fir no.177 dt.10/4/19 u/s 379 ipc ps kotwali find.

6.fir no.171/19 u/s 379 ipc ps kotwali fbd.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी से दो ऑटो एवं चार मोटरसाइकिल बरामद कर..... आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: