फरीदाबाद: पूरे देश में वाइरल हुए एक पुराने वीडियो से जहाँ हरियाणा सरकार घिर रही है वहीं इस वीडियो में महिला को बेल्ट से पीटने वालों आरोपी पुलिसवालों को अभी कुछ देर पहले फरीदाबाद कोर्ट से जमानत मिल गई है। वीडियो वाइरल होने के बाद घटना में संलिप्त 5 पुलिसकर्मी एचसी बलदेव, रोहित एवं एसपीओ कृष्ण, हरपाल, और दिनेश के खिलाफ मारपीट , महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने इत्यादि धाराओं के अंतर्गत थाना आदर्श नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में पुलिस आयुक्त ने 5 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। 2 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड किया गया था और 3 एस.पी.ओ को बर्खाश्त किया गया था। मामला पिछले साल अक्तुबर 2018 की है आदर्श नगर पुलिस थाना क्षेत्र पुलिस थाना क्षेत्र का था जहाँ पार्क में एक आदमी और औरत कुछ गलत काम कर रहे थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख कर व्यक्ति फरार हो गया था और वहां मौजूद महिला से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के दौरान अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की थी। जिसका ये वीडियो भी वायरल हुआ था।
Post A Comment:
0 comments: