नई दिल्ली: कहावत है कि जरूरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है कहा जाता है और देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंदों की मदद कर ये पुण्य कमाते हैं। दिल्ली में ध्रुव त्यागी हत्याकांड में तमाम बड़े टीवी चैनल खामोश रहे। उन्हें त्यागी के परिजनों की चीख नहीं सुनाई पडी। हरियाणा अब तक ने दिल्ली के सीएम पर सवाल उठाया कि वो त्यागी के परिजनों की मदद क्यू नहीं कर रहे हैं। उनके आंसूं क्यू नहीं पोंछ रहे हैं। खबर का असर हुआ है। दिल्ली के सीएम तो त्यागी के घर नहीं पहुंचे लेकिन दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल के साथ त्यागी के घर पहुंचे और त्यागी के परिजनों को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ से मिलवाया।
;गृह मंत्री ने भरोषा दिलाया कि परिवार की हर तरह की मदद की जाएगी। उधर त्यागी को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन भी हुआ ये वीडियो आप देख सकते हैं। लोग मीडिया पर भी सवाल उठा रहे हैं जिनका कहना है कि छोटे-छोटे मामलों को 24 घंटे दिखाने वाले इस बड़े मामले पर खामोश हैं।आज मैंने और @VijayGoelBJP जी ने #DhruvTyagi जी की धर्म पत्नी, बिटिया और परिजनों के साथ गृहमंत्री @rajnathsingh जी से मुलाकात की pic.twitter.com/Q2R5QW2zt9— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 15, 2019
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली में चौथी बार सड़क पर कत्लेआम हुआ। डाक्टर नारंग की हत्या, अंकित सक्सेना की हत्या, रोहित बैसोया की हत्या और अब ध्रुव त्यागी की हत्या हुई। दिल्ली के सीएम को अभी तक त्यागी के घर का पता नहीं है। जो अख़लाक़ के घर तक पहुँच गए उन्हें ध्रुव त्यागी का घर ( बसई दारापुर ) नहीं दिखा। मिश्रा का कहना है कि मृतक का धर्म देखकर एक करोड़ रूपया दिया जाता है। उनका कहना है कि गुरुग्राम लाठीकाण्ड पर हल्ला मचाने वाले इस क़त्ल पर खामोश हैं। मिश्रा का कहना है कि अगर ध्रुव त्यागी का नाम अख़लाक़ होता, तो दिल्ली का मालिक सारी रात रोता, मारने वाले और मरने वाले का धर्म देखकर डिसाइड होता हैं लिंचिंग हैं या नहीं,Justice delay— Khan Adnan (चौकीदार) (@Baba73710) May 15, 2019
Is
Justice denied
जनता का आक्रोश@narendramodi @KapilMishra_IND@MODIfiedVikas @iSinghApurva @TajinderBagga @isurajthakurbjp@iAbhiAcharya @abhiemanyu#JusticeForDhruvTyagi pic.twitter.com/zbquyiatTA
आपको बता दें कि दिल्ली के मोतीनगर के पास कुछ युवक एक युवती को छेड़ रहे थे जब युवती का पिता शनिवार रात्रि उसका इलाज करवा घर वापस आ रहा था। पिता ने छेड़खानी का विरोध किया तो उसे चाकुओं से गोंद कर मार डाला। यही नहीं युवती के भाई पर भी हमला हुआ जी अब तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। शनिवार से अब तक केजरीवाल पीड़ित के घर नहीं पहुंचे। देखें कल के प्रदर्शन का ये वीडियो
अगर ध्रुव त्यागी का नाम अख़लाक़ होता— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 16, 2019
तो दिल्ली का मालिक सारी रात रोता
मारने वाले और मरने वाले का धर्म देखकर डिसाइड होता हैं लिंचिंग हैं या नहीं pic.twitter.com/yyrLlwCEFM
Post A Comment:
0 comments: