नई दिल्ली: सन्नाटा कायम है क्यू कि मृतक का नाम राजू त्यागी है और कातिलों के नाम मोहम्मद आलम और जहांगीर खान हैं। जी हाँ दिल्ली में फिर एक दिल दहला देने वाली बारदात हुई है जहाँ मोतीनगर बसई दारापुर इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के पिता पर बेरहमी से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई. लड़की के भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया। भाई अब मौत से जूझ रहा है। यह वारदात शनिवार को देर रात में हुई। फिलहाल इस मामले में पड़ोस में रहने वाले चार लड़कों को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें से दो नाबालिग हैं। इस ह्त्या के बाद कुछ वो लोग खामोश हैं जो किसी वैसी बारदात में न जानें कहाँ कहाँ पहुँच जाते हैं जिस बारदात में मृतक किसी अन्य समुदाय के होते है। ये लोग धर्म देखकर राजनीति करते है तभी उन पर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खामोशी पर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली में कई ऐसे मामले हुए हैं जब खामोश ही रहे थे। हाँ फरीदाबाद में ट्रेन कांड में उन्होंने हरियाणा सरकार को जमकर घेरा था। इस परिवार के लोगों का दर्द बांटने वो उनके घर अब तक क्यू नहीं गए। बड़ा सवाल उठ रहा है। कौन सी राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल? आये थे राजनीति बदलने, खुद बहुत बदल गए।
आरोपी मोहम्मद आलम और जहांगीर खान पीड़ित लड़की के पड़ोस मे ही रहते है। लड़की के भाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुयी है। https://t.co/XfyR8ZLElY— Jitender Sharma (@capt_ivane) May 13, 2019
आपको बता दें कि शनिवार की रात राजू त्यागी अपनी बेटी की तबियत खराब होने पर हॉस्पिटल से दिखाकर अपने घर के पास पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़कों ने राजू त्यागी की बेटी से छेड़छाड़ की। वे घर आकर दुबारा उन लड़कों को समझने गए तो उन लड़कों ने पत्थर और चाकुओं से हमला कर दिया। अनमोल और उसकी बहन जब मौके पर गए और पिता को बचाने की कोशिश की तो अनमोल को भी चाकू मार दिया।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पिता राजू त्यागी उर्फ ध्रुव त्यागी की कल सोमवार अस्पताल में मौत हो गई। वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनको विश्वास ही नहीं हो रहा कि मामूली बात पर इतनी बड़ी वारदात हो जाएगी. घरवालों के मुताबिक वारदात के वक्त कई पड़ोसी थे लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया।
वारदात के बाद आसपास के लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस ने आईपीसी 302,506 और 509 के तहत केस दर्ज कर पड़ोसी 20 साल के मोहम्मद आलम और 45 साल के जहांगीर खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने इस बारदात पर एक ट्वीट किया है और लिखा है कि मोहम्मद आलम और जहांगीर खान ने दिल्ली में एक पिता को बीच सड़क पर मार डाला क्योंकि वो अपनी बेटी को छेड़खानी से बचाना चाहता था लड़की के भाई पर भी जानलेवा हमला किया, हालात गम्भीर बनी हुई हैं सन्नाटा कायम रहे
कपिल भाई आप जिस बहरूपिये के लिए सोच रहे हो ना कि वो कुछ बोलेगा इस बारे मे तो वो तो इस समुदाय के बारे में तो मुँह में दही जमा लेता है. शायद अंकित सक्सेना को भूल गए कैसे उस समय भी ये शतुरमुरग अपनी गर्दन रेत में डाल कर सो गया था— Chowkidar Vikram Chetiwal (@chetiwal_vikram) May 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: