Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गुरुग्राम काण्ड में हिन्दुओं को गुंडा कहा, दिल्ली के त्यागी मर्डर पर केजरीवाल की जुबान बंद

Delhi-Murder-Case-Update
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


नई दिल्ली: मोतीनगर में राजू त्यागी हत्याकांड के बाद चौतरफा घिरने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर फारमिलिटी अदा कर दी है। उन्होंने लिखा है कि दोषियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस कड़ी कार्यवाही करे। आपको एक बार फिर बता दें कि मोती नगर में कुछ युवक एक लड़की से छेड़खानी कर रहे थे। सूचना पाकर लड़की का पिता ( ध्रुव त्यागी  51 ) युवकों की शिकायत करते उनके घर गया तो उसे चाकू से गोंद डाला जिसकी कल मृत्यु हो गई और यही नहीं लड़की के भाई पर भी हमला किया जो अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी 302,506 और 509 के तहत केस दर्ज कर पड़ोसी 20 साल के मोहम्मद आलम और 45 साल के जहांगीर खान को गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं दो नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। मामला शनिवार का है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री खामोश रहे। मीडिया ने सवाल उठाया तो उन्होंने ट्विटर पर चार शब्द लिखकर इति श्री कर ली। 

आज लोग उन्हें आइना दिखा रहे हैं क्यू कि लगभग दो महीने पहले हरियाणा के गुरुग्राम भूपसिंह इलाके में एक मामूली विवाद पर बहस हुई थी जिसमे कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला किया था। उस मामले के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था और लिखा था कि  कि 'हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं। इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है। इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है।'

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि- 'हिट्लर भी सत्ता के लिए यही करता था। हिट्लर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका ख़ून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के ख़िलाफ़ केस करती थी। मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिट्लर के रास्ते चल रहे हैं। पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?'

आज उन्होंने ये सिर्फ ये लिखा है। उस दिन कितने बड़े ट्वीट किये थे। आप ध्यान से सोंचें तो कहेंगे हाँ केजरीवाल ने आज कंजूसी की है। शायद जाति धर्म देखकर राजनीति करते हैं। उनका ट्वीट पढ़ें 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: