Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कमरे से बदबू, बुलाया पुलिस, 8 घंटे परेशान रही पुलिस, सुबह देखा तो चूहा मरा मिला

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: खोदा पहाड़ निकली चुहिया की कहावत दिल्ली में सच होती दिखी। शनिवार-रविवार मध्य रात्रि दिल्ली की गोविंदपुरी इलाके में किसी ने पीसीआर को फोन मिलाया कि यहाँ एक बंद कमरे से भारी बदबू आ रही है। कमरे में रहने वाले किरायेदार का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गई। कमरे से भारी बदबू आ रही थी लेकिन मकान मालिक का पता नहीं लग सका इसलिए पुलिस ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और चार हवलदार मौके पर तैनात कर दिए गए ताकि अंदर कोई डेड बॉडी हो तो की इधर उधर न कर सके। सुबह लगभग आठ बजे मकान मालिक का पता लगा तो ताला खुलवाया गया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कमरे में एक जगह कूड़ा पड़ा हुआ था और कूड़े में सड़ा हुआ चूहा पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने जहाँ राहत की साँस ली वहीं मौके पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। 

मामला दिल्ली के गोविंदपुरी के गली नंबर 9 में एक दो मंजिला मकान का है। फर्स्ट फ्लोर पर कुसुम परिवार समेत रहती हैं। मूल रूप से बरेली की हैं। जॉब करती हैं। ग्राउंड फ्लोर मकान जिस शख्स का है, उसने किराए पर दिया हुआ है। किराएदार कभी दिखाई देता है, कभी कई दिन उसका अता पता नहीं रहता। ना हीं उसका आस-पड़ोस में किसी से ज्यादा मेलजोल रहता है। कई दिनों से ग्राउंड फ्लोर में बंद कमरे से बदबू महसूस हो रही थी। आसपास के लोग भी त्रस्त थे। मगर शनिवार को यह बदबू फैलने लगी। बदबू किसी को भी बर्दाश्त नहीं हो रही थी। तभी पुलिस को फोन किया गया लेकिन सुबह जो कुछ हुआ उसे देख फोन करने वाले भी अब तक हंस रहे हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: