नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप सीधा पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए है। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA ख़रीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA ख़रीदने के लिए इतना पैसा कहाँ से लाते हो?
आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA ख़रीदने की कोशिश कर चुके हो। AAP वालों को ख़रीदना आसान नहीं
मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA ख़रीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA ख़रीदने के लिए इतना पैसा कहाँ से लाते हो?आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA ख़रीदने की कोशिश कर चुके हो। AAP वालों को ख़रीदना आसान नहीं https://t.co/nEStYE3ipP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 3, 2019
Post A Comment:
0 comments: