नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हैं और अगले दो दिनों में दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा लेकिन कुछ नेता फिर भी गरम हो सकते हैं क्यू कि कल होने वाली मतगणना से पहले उन नेताओं का बढ़ा हुआ तापमान देखा जा रहा है और एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही वो तिलमिलाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर कल से ही लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री की खिल्ली उड़ा रहे हैं। कल केजरीवाल कई विपक्षी दलों के नेताओं के साथ ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग से मिलने गए थे। उस समय कई छोटे नेताओं ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और वो उनके पीछे खड़े दिखाई दिए। केजरीवाल एक मुख्यमंत्री हैं और ऐसे में लोगों का कहना है कि उन्हें आगे खड़े होना चाहिए था लेकिन? कल उनके ख़ास साथी रहे कुमार विश्वाश ने उनकी खिल्ली उड़ाई थी तो आज सुबह उनके ही ख़ास साथी रहे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। मिश्रा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। और लिखा है कि बन्दा बिकाऊं हैं सबको पता था
रद्दी के भाव बिकेगा किसको पता था
वीडियो देख लोग सुबह-सुबह जमकर हंसी मजाक कर रहे हैं। आप भी देखें
बन्दा बिकाऊं हैं सबको पता था— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 22, 2019
रद्दी के भाव बिकेगा किसको पता था pic.twitter.com/dYKxsQMkQE
Post A Comment:
0 comments: