नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में बड़ी हार के बाद तमाम नेता जहाँ स्तीफा दे रहे हैं और हार की जिम्मेदारी ले रहे हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की सभी सीटों पर हार का ठीकरा दिल्ली की जनता पर फोड़ा है। दिल्ली के मुख्य्मंत्री का एक व्हाट्सएप चैट वाइरल हो रहा है जिसमे वो विधानसभा चुनावों की तैयारी करते देखे जा रहे हैं। केजरीवाल ने लिखा है कि आज से अभी से सभी विधायकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने आगे लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में मैं सभी विधायकों से मिल चुका हूँ। सबकी सहमति है कि हर बूथ पर छोटी सभाये कर जनता को बताया जाए की उनसे गलती हो गई है। अब सारी कसर विधानसभा चुनावों में पूरी करेंगे। कृपया छोटी सभाओं का शेड्यूल बनाकर तुरंत दीजिये और कोशिश कीजिये 15 दिन में पूरी विधानसभा का एक राउंड पूरा किया जाए। गोपाल राय आपके संपर्क में रहेंगे। केजरीवाल के इस चैट वाइरल होने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि अहंकार घमंड बेशर्मी की हद्द
अब जनता को ही गलत बता रहें हैं केजरीवाल
केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को मैसेज भेजा हैं - जनता को जाकर बताओ कि उनसे गलती हो गयी
गलती जनता से नहीं AAP से हुई हैं @ArvindKejriwal
जनता का अपमान बंद करो और जितने दिन बचे हैं काम करो
अहंकार घमंड बेशर्मी की हद्दअब जनता को ही गलत बता रहें हैं केजरीवालकेजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को मैसेज भेजा हैं - जनता को जाकर बताओ कि उनसे गलती हो गयीगलती जनता से नहीं AAP से हुई हैं @ArvindKejriwalजनता का अपमान बंद करो और जितने दिन बचे हैं काम करो pic.twitter.com/4a2qpKZcrt
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: