नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनावों के लिए कल अंतिम चरण का मतदान है इसके बाद 23 मई को मतगणना होगी और फिर कहीं खुशी, कहीं गम तो कहीं धोखा दे गई ईवीएम देखा जाएगा। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच न हुआ गठबंधन पर सबसे ज्यादा चर्चित रहा। आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के बयान लोगों को जमकर हंसाते रहे। लगभग डेढ़ महीना तक ये ड्रामा चलता रहा अंत में दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं हुआ और अलग-अलग चुनाव लड़ना पड़ा।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल को रहा है जिसे देख लोग जमकर हंस रहे हैं। वीडियो में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ये कहते दिख रहे हैं कि 'मेरा पीएसओ भाजपा को रिपोर्ट करता है. कल ये इंदिरा गांधी की तरह भाजपा वाले मेरे पीएसओ से ही खत्म करा देंगे मेरे को. मतलब मेरी लाइफ दो मिनट के अंदर खत्म हो सकती है'
इस वीडियो दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "ये दुनिया, ये महफ़िल मेरे काम की नहीं" -केजरीवाल
ये पुलिस वाले , मेरे सिक्योरिटी गार्ड मुझे मार डालेंगे - खुद को इंदिरा गांधी बता रहे हैं पंजाब जाकर
तो क्या केजरीवाल की सुरक्षा जैश और लश्कर को सौंप दी जाए? तभी सुरक्षित महसूस करेंगे.
देखें वीडियो, आप भी सुबह सुबह हंस लें
"ये दुनिया, ये महफ़िल मेरे काम की नहीं" -केजरीवालये पुलिस वाले , मेरे सिक्योरिटी गार्ड मुझे मार डालेंगे - खुद को इंदिरा गांधी बता रहे हैं पंजाब जाकरतो क्या केजरीवाल की सुरक्षा जैश और लश्कर को सौंप दी जाए? तभी सुरक्षित महसूस करेंगे. pic.twitter.com/0D5Xaw9Rxp
— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 18, 2019
Post A Comment:
0 comments: