नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के चीफ एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मतदान के 48 घंटे पहले लग रहा था कि हम दिल्ली की सातों सीटें जीत रहे हैं लेकिन आख़िरी समय में मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हो गए।
एक अखबार से बात करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में चुनाव से कुछ वक्त पहले ही माहौल बदला और मुस्लिम वोटर कांग्रेस की ओर रुख कर गए। इससे पहले राजधानी की सभी 7 सीटों पर जीत का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मुस्लिम वोटरों के शिफ्ट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदों पर असर पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: