नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर का एक वीडियो वाइरल हुआ है जहाँ आर्य समाज मंदिर में कुछ नाम बदलकर शादी करवाने का धंधा करने थे। मंदिर में जैकी नाम का व्यक्ति अपने किसी बॉस के कहने से शादी कराने का काम करता था। जैसी का असली नाम जैकी खान बताया था रहा है। बताया जा रहा है कि मंदिर में ये लोग निकाह पढ़वाते थे। जैकी खान के बॉस का नाम एसयू खान बताया जा रहा है।
वीडियो को देखने वाले दिल्ली के सीएम पर भी सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये दिल्ली में क्या हो रहा? केजरी के संरक्षण में मुसलमान हिंदू नाम से आर्यसमाज मंदिर चला रहे! हिंदुओं की शादी करा रहे! हवन-पूजा-आरती करा रहे! सब कुछ अपनी पहचान छुपाकर.
ये दिल्ली में क्या हो रहा? केजरी के संरक्षण में मुसलमान हिंदू नाम से आर्यसमाज मंदिर चला रहे! हिंदुओं की शादी करा रहे! हवन-पूजा-आरती करा रहे! सब कुछ अपनी पहचान छुपाकर..Plz take urgent note of it @ManojTiwariMP @KapilMishra_IND @M_Lekhi @BJP4Delhi @CPDelhi pic.twitter.com/khWKNr5s2G
— Chowkidar Meera Singh (@meeraremi11) May 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: