Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मोदी को बदनाम करने के लिए खुद को मार लेगा केजरीवाल, तुरंत करवाई जाये इनकी मानसिक जांच: मिश्रा

Delhi-AAP-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली की जनता ने सीएम की कुर्सी पर किसे बिठा दिया है। केजरीवाल एक मुख्यमंत्री हैं लेकिन देश के 80 फीसदी से ज्यादा लोग उन्हें एक जोकर समझते हैं और देश के लोगों को उनके ट्वीट्स का इन्तजार रहता है ताकि लोग हंस सके। उनकी टीम के अन्य सदस्यों पर भी जग हँसता है। धरना प्रदर्शन कर दिल्ली में सरकार बनाने के बाद जो नौटंकी हो रही है उसे लेकर केजरीवाल और उनकी टीम पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। पहले कांग्रेस के पीछे गठबंधन के लिए हाँथ धोकर पड़े थे। अब कहते हैं कि अंतिम समय में कांग्रेस ने हमसे मुस्लिमों के वोट छीन लिए वरना सभी 7 सीटें हम जीत लेते। यही नहीं कुछ नेता चुनाव आयोग भी पहुँच गए और बोल रहे हैं चुनावों में गड़बड़ी की गई है।

लगता है केजरीवाल को अंदर का सर्वे पता चल चुका है और हार का ठीकरा किसी न किसी पर फोड़ने की तैयारी चल रही है। काश केजरीवाल या उनकी टीम के लोग अपने गिरेबान में झांकते और अपने ट्वीट्स के नीचे के कमेंट्स पढ़ते तो पाते कि 90 फीसदी लोग आपने खुश नहीं हैं। कारण कुछ भी हो, टुकड़े गैंग को बचाने का हो या सेना के ऊपर सवाल उठाने का, सेना से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने का, जेहादी दीदी से हाँथ मिलाने का। ऐसे बहुत कारण है जिस वजह से केजरीवाल शायद अब दिल्ली से आगे नहीं बढ़ सकते।
अब वो कह रहे हैं भाजपा मुझे मरवाना चाहती है। सुबह से ही लोग आम आदमी पार्टी और केजरीवाल और उनके खास सिसौदिया पर सवाल उठा रहे हैं। सुबह की पहली पोस्ट में हमने लिखा था कि सुबह-सुबह थोड़ा हंस लें। अब लास्ट पोस्ट में भी लिख रहा हूँ कि इस पोस्ट को पढ़कर भी आप हंस लें। अभी कुछ देर पहले केजरीवाल के खास साथी रहे उनके पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है कि

संविधान के मुताबिक कोई 'मानसिक रोगी' किसी संवैधानिक पद पर नहीं रह सकता

कृपया केजरीवाल की साइकोलॉजिकल जांच  करवाई जाये

ये आदमी मोदी को बदनाम करने के लिए खुद को मार लेगा

कृपया इस बात को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्णय लीजिए
मिश्रा ने केजरीवाल के उस ट्वीट का जबाब दिया है जिसमे उन्होंने लिखा था कि भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: