नई दिल्ली: दिल्ली के पर्चा काण्ड पर बवाल मचा है। भाजपा प्रत्याशी और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसौदिया और आतिशी पर मानहानि का केस ठोंका तो आम आदमी पार्टी भड़क गयी है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया आपा खो चुके दिख रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि @GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी माँगनी चाहिए थी। और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डाँटे?
Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बाँटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की.?
इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी -रि-ट्वीट किया है। लोगों का कहना है कि मनीष सिसौदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री हैं। तू तड़ाक की भाषा उन्हें नहीं बोलती चाहिए।
वाह, दिल्ली के शिक्षा मंत्री जी, कितनी शिष्ट भाषा का प्रयोग किया है आप ने। पांसा उल्टा पड़ जाने की बौखलाहट साफ नजर आ रही है।— Neelu Singh (@TheNeelu_Singh) May 10, 2019
@msisodia सबसे पहले तो आप तमीज से बोलना सीखो। "तेरी हिम्मत कैसे हुई" क्या है ये तरीका बोलने का। आप सवैधानिक पद पर है। शर्म करो थोड़ा।— Dr Lokesh Sharma (@erlokesh) May 10, 2019
Post A Comment:
0 comments: