चंडीगढ़: रोहतक लोकसभा सीट की राह भाजपा के लिए आसान नहीं है। कल दीपेंद्र हुड्डा ने यहाँ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और प्रियंका गांधी के रोड शो में भारी भीड़ ये बता रही थी कि भाजपा प्रत्याशी अरविन्द शर्मा की राज आसान नहीं है। रोडशो शाम करीब साढ़े 5 बजे शुरू हुआ। जींद रोड से शुरू होकर रोड शो माता दरवाजा, गोहाना अड्डा, शांतमई चौक से होते हुए रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर संपन्न हुआ। प्रियंका गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ जमा रही।
पाडा मोहल्ला में रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर भीड़ में से होते हुए महिलाओं के बीच पहुंचीं। करीब तीन किलोमीटर के रोड शो में अग्रसेन चौक तक पहुंचने में 4 घंटे लग गए। वहीं रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निकाली भड़ास, उन्होंने कहा कि वे किस तरह के राष्ट्रवादी हैं जो शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं। उन्होंने रोड शो से पहले गुलाबी ऑटो में सफर भी किया। वहीं रोड शो के दौरान शांतमई चौक के नजदीक कुछ लोगों ने प्रियंका गांधी को काले झंडे भी दिखाए और गो बैक के नारे लगाए। इससे पहले प्रियंका गांधी का हेलीपेड पर दीपेन्द्र हुड्डा, विधायक आनंद सिंह दांगी, पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा, आशा हुड्डा व अन्य नेताओं ने स्वागत किया।
Post A Comment:
0 comments: