फरीदाबाद: देश के जाने मानें कवि दीपक गुप्ता ने आज बल्लबगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी की पीठ थपथपाई और कहा कि फरीदाबाद के दीपक जैसे नेताओं की जरूरत है जो समाजसेवाओं के बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। आपको बता दें कि फरीदाबाद के अधिकतर गरीबों को नहीं पता कि 134A क्या है। इस नियम के तहत गरीब वर्ग के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों में कैसे दाखिला पा सकते हैं। दीपक चौधरी ने मार्च में इस नियम की जानकारी देने के लिए एक वीडियो बनाया और देखते-ही-देखते वो वीडियो वाइरल हो गया और हजारों लोगो ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया और एक हजार से ज्यादा छात्र दीपक के पास पहुँच गए और दीपक ने उन्हें नियम की जानकारी दी तो उनमे से अधिकतर छात्रों का निजी स्कूलों में दाखिला हो गया। दीपक ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी मिली जब गरीब घरों के छात्र दाखिले के बाद उनके पास उनका धन्यवाद करने पहुंचे। देखें ये वीडियो
दीपक चौधरी के इस अभियान के चर्चे पूरे शहर में हैं और कवि दीपक गुप्ता तक जब ये चर्चा पहुँची कि दीपक की वजह से हजारों छात्रों को फायदा मिला है तो उन्होंने दीपक के कार्यालय पर पहुँच उनकी पीठ थपथपाई।
दीपक चौधरी की तारीफ़ करते हुए कवि दीपक गुप्ता ने कहा कि
जिनकी आँखों में कोई भी ख्वाब अब आता नहीं, उनकी खातिर खुशनुमा मंजर बनूँगा देखना,
जो जमी पर हैं अभी और चाहते हैं आसमा, उन परिंदों के लिए मैं पर बनूँगा देखना ,,
ये वीडियो देखें वो वीडियो जो वाइरल हुआ था.
Post A Comment:
0 comments: