फरीदाबाद: 21 मई 2019 आपको बताते चले कि दिनांक 16 मई 2019 को काॅलेज छात्रा की शिकायत पर महिला थाना सैक्टर-16 में मुकदमा दर्ज किया गया था। अगले दिन छात्रा ने लीगल एडवाजर और महिला आयोग की उपस्थिति में पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाये थे। दिनांक 18 को छात्रा के जज साहब के समक्ष बयान दर्ज करवाये थे।
न संजय कुमार, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई है। क्राइम ब्रांच ओर साईबर सैल ओर महिला थाना की टीमे तीनों आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास कर रही है।
तीनो आरोपी घर से फरार है आरोपियो के सभावित ठिकानों, फरीदाबाद के अलावा, भिवानी, करनाल, दिल्ली व चण्डीगढ़ में दबिश दी जा रही है।
आज, माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा, मनोज यादव ने उपरोक्त केस में संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। पुलिस आयुक्त ने मुकदमा में नामजद तीनों आरोपीयो की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच टीम को मामले में तेजी से कार्य कर गिरफ्तारी करने के आदेश दिए है। फरीदाबाद पुलिस आरोपियो के पीछे लगी हुई है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: