नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वाइरल हुआ है। वीडियो उत्तर प्रदेश के नोयडा का बताया जा रहा है जहा ग्रेटर नोएडा के कौशिल्या रेजीडेंसी के पास एक सैलून में काम करने वाली युवती जब सैलरी मांगने लगी तो दबंगों ने उसे बुरी तरह पीटा और जमीन पर पटक दिया। अभी तक इस वीडियो के बारे में हरियाणा अब तक को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ युवती मार्च से इस सैलून में बतौर मेक-अप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही थी। जब उसने सैलरी माँगा तो सैलून का मालिक वसीम और उसका साला और उसका साथी शेरा ने मिलकर युवती को बुरी तरह पीटा।
वीडियो वाइरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म करने का प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अन्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। देखें वाइरल वीडियो
ग्रेटर नोएडा का वीडियो। पीड़ित लड़की ग्रेटर नोएडा के वीनस नाम के सैलून में काम करती है और जब सैलून मालिक वसीम से अपनी सैलरी मांगने गयी तो वसीम ने साथियों के साथ लड़की को बुरी तरह पीटा। वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपी फ़रार है। pic.twitter.com/f5qOYEjWyy— Jitender Sharma (@capt_ivane) May 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: