चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के लिए कल मतदान हैं और कल हरियाणा में पीएम मोदी की रैली के अलांवा गोहाना में भी एक रैली थी जिसे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्बोधित किया। इस रैली में भारी भीड़ देख पूर्व सीएम हुड्डा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा नेता उन्हें सोनीपत और उनके बेटे दीपेन्द्र को रोहतक से हर कीमत पर हरवाना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को झूठ की फैक्टरी बताया और कहा कि उन पर दर्ज कराए गए केस झूठे हैं, लगाए गए आरोप झूठे हैं।
उन्होंने कहा- मेरे पिता स्वाधीनता सेनानी थे, मेरे दादा स्वाधीनता सेनानी थे। जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे, किसी और से क्यों डरेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि झगड़ा कोई और नहीं बल्कि इस वर्ष अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव का है। उन्होंने जीएसटी की नई परिभाषा देते हुए कहा, ‘गई सरकार तुम्हारी’। रैली में पूर्व सीएम हुड्डा भावुक भी हो गए। ये वीडियो देखें
रैली में रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार एवं निवर्तमान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, विधायक जगबीर सिंह मलिक, श्रीकृष्ण हुड्डा, प्रो वीरेंद्र सिंह व अन्य नेता मौजूद रहे। रैली की भीड़ बता रही है कि भूपेंद्र और दीपेंद्र अपने लोकसभा क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं। देखें एक और वीडियोदिल जीत लिया हूडा साहेब ने हरियाणा का। @BhupinderSHooda @DeependerSHooda— Haryana Congress (@INCMahala) May 10, 2019
जिंदगी भर कायल रहेंगे आपके। @Vishesh4 pic.twitter.com/WBmZAHAfAv
आज गोहाना में आयोजित 'सामाजिक भाईचारा रैली' के दौरान मिले जोशीले जनसमर्थन ने देश और प्रदेश में बदलाव की पटकथा लिख दी है। pic.twitter.com/1lwQk3NTwI— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 10, 2019
Post A Comment:
0 comments: