नई दिल्ली: पच्छिम बंगाल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा की रैलियों में भारी भीड़ देख ममता बनर्जी बौखलाई हुई हैं। आज यूपी के सीएम को वहां जाने से रोका गया तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं में भारी बवाल किया। अमित शाम की गाड़ी के ऊपर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने डंडे फेंके जिसके बाद झड़प शुरू हो गई। मौके पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आगजनी की जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कई पत्रकारों पर हमका किया और कई पत्रकार घायल बताये जा रहे हैं।
West Bengal: Latest visuals from BJP President Amit Shah's roadshow in Kolkata after clashes broke out. pic.twitter.com/KvS7wlwRky— ANI (@ANI) May 14, 2019
रोडशो के दौरान ही एक कॉलेज के हॉस्टल से अमित शाह के काफिले पर पथराव किया गया, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उस बिल्डिंग का घेराव कर दिया और जवाबी हमला भी कर दिया और कॉलेज के बाहर आगजनी भी की। कई बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल बताये जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जबसे मीडिया ये दावा कर रही है कि भाजपा वहाँ कई सीटें जीत सकती है तबसे ममता बनर्जी के होश उड़े हैं और ये बवाल उनके इशारे पर हो रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: