फरीदाबाद: शहर की बड़खल बड़खल विधानसभा क्षेत्र के दो नंबर में मतदान के दौरान अभी कुछ देर पहले हंगामा हुआ लेकिन पुलिस ने मामला संभाल लिया है। माहौल शांतिपूर्ण है और वहां मतदान जारी है। मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना अपने लगभग 50 समर्थकों संग कुछ देर पहले तक मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले दो नंबर के भाटिया समाज सेवक के बूथ के पास दो युवकों में झड़प हो गई जिसके बाद ये हंगामा शुरू हुआ। कांग्रेस भाजपा पर हंगामे का आरोप लगा रही है तो भाजपा नेता कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना पर हंगामे का आरोप लगा रहे हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि झड़प करने वाले दोनों युवक इसी क्षेत्र के थे और किसी बात को लेकर उन दोनों में झड़प हुई जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना अपने लगभग 40 समर्धकों संग वहां पहुँच गए। भाजपा नेता राजकुमार वोहरा ने कहा कि अवतार भड़ाना टेबल पर चढ़ गए और टेबल पलट कर अब्शब्द बोलने लगे। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी थे। वोहरा का कहना है कि अवतार भड़ाना ने मतदान में अड़चन डालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यहाँ शांतिपूर्ण मदतान हो रहा था लेकिन अवतार भड़ाना ने मतदान प्रक्रिया की रफ़्तार को कम करने का प्रयास किया।
मौके पर पहुंचे डीसीपी विक्रम कपूर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि भाटिया समाज सेवक के बेटे का किसी से झगड़ा हुआ था। वो तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी किसी पार्टी ने उन्हें लिखित शिकायत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है और यहाँ मामला पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। देखें डीसीपी का वीडियो
Post A Comment:
0 comments: