Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने कुख्यात सरगना मनोज माँगरिया के गुर्गे को दबोचा

CIA-Sector-30-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: अपराध शाखा सैक्टर 30 टीम इंस्पेक्टर विमल कुमार को  पुलिस कमिश्नर  संजय सिंह IPS के आदेशानुसार एवम पुलिस सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम अनिल यादव HPS  के दिशानिर्देश अनुसार कार्य करते हुए बड़ी सफलता हासिल हुई है। 

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने   बलराज भाटी के शार्प शूटर ब्रहम पुत्र धर्मबीर निवासी गांव अलीपुर को गिरफ्तार किया है जिसने बलराज भाटी के साथ सन 2015 में डबल बहुचर्चित शशि हत्याकांड के मुख्य गवाह मृतक शशि का छोटा भाई  जितेंद्र उर्फ जित्ते व एक अन्य युवक जिसको शशि के बड़े भाई सत्ते के होने की गलत फहमी के चलते घरोंडा गॉव के बस अड्डे पर बलराज भाटी के साथ मिलकर गोली मार दी थी जिसको अपराध शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर विमल द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 



अपराध :- दिनांक  17. 05.19 को अपराध शाखा सैक्टर 30 की टीम ने आरोपी ब्रहम जो माननीय अदालत से जमानत पर रिहा है को मुखबिर खास की सूचना पर अवैध देशी कट्टे व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है जो आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया की म ओर मेरा साथी अमित पुत्र अजित निवासी डबुआ मंडी देशी कट्टा व एक अन्य देशी पिस्तौल वारदात को अंजाम देने के लिए उतर प्रदेश से खरीद कर लाये थे जो आरोपी अमित को एक देशी पिस्तौल व लगभग 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दोनों आरोपियों पर मुकदमा न. क्रमशः दर्ज रजिस्टर करवाये गए है। 


1.मुकदमा न0 141 दिनाँक 17.05.19 धारा 25.54.59 A. Act थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद 

2. मुकदमा न0 218 दिनाँक 17.05.19 धारा 25.54.59 A. Act थाना डबुआ फरीदाबाद 


इसके अलावा क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने ऑनलाइन शॉपिंग का सामान ले जा रहे कंटेनर से सामान चुराने वाले एक आरोपी जाहुल पुत्र यूनुस निवासी गांव जुरहेड़ा राजस्थान को मुकदमा न0 217 दिनांक 14.05.19 धारा 379 IPC थाना  सैक्टर 58 फरीदाबाद के मुकदमा में गिरफ्तार किया है। 

रिकवरी 

1. एक देशी कट्टा 
2. एक देशी पिस्तौल 
3. एक जिंदा राउंड 315 बोर 
4. 19 जिंदा राउंड 32 बोर
5. एक कारटून चोरी शुदा
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: