फरीदबाद: पुलिस आये दिन बाइक चोरों को दबोचती रहती है लेकिन शहर में बाइक चोरी की बारदातें कम नहीं हो रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ दिनांक-19/5/2019 दोपहर समय -12:20PM पर राजीव कालोनी समयपुर रोड से मेरी मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्रो चोरी हुई और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में एक लाल कमीज और काला पजामा पहने हुए दिन रखे चोर ने ये बाइक चुराई है ।
ये बाइक आनंद पासवान नाम के युवक की है। मोटरसाइकिल नं HR29 AH 3320 है। अगर इस चोर को पहचाने तो फरीदाबाद पुलिस या इस नंबर पर सूचित करें-8700317044 ये वीडियो देखें
Post A Comment:
0 comments: