नई दिल्ली: देश की तमाम पार्टियों में चुनावों के समय देखा जा सकता है कि उनके दशकों पुराने कार्यकर्ता अपनी पार्टी की टिकट नहीं पाते हैं। अपनी पार्टी के राज्य सभा सांसद नहीं बन पाते हैं। अचानक किसी मालदार को टिकट पकड़ा दी जाती है। ऐसी पार्टियों पर सवाल भी उठते हैं कि ये पार्टियां पैसे से टिकट देती हैं। दिल्ली में आज जो कुछ हुआ उस मामले से कई तरह के सवाल आम आदमी पार्टी पर उठ रहे हैं। पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे ने उदय जाखड़ ने एक प्रेस वार्ता में दावा किया कि उनके पिता ने करीब 3 महीने से ही राजनीति में कदम रखा था। टिकट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए हैं। उदय का कहना था कि मेरे पिता अन्ना आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे हैं। हाल में ही राजनीति में आये और केजरीवाल ने उन्हें लोकसभा की टिकट दे दी और 6 करोड़ रूपये लिए हैं।
इस बेटे का दर्द सुनिएकेजरीवाल ने इसके पिता से छह करोड़ रुपये लिए और लोकसभा का टिकट बेच दियाटिकट बेचे जा चुके थे इसलिए केजरीवाल कांग्रेस से गठबंधन नहीं कर पाएयानी जिन लोगों से मोदी शाह को रोकने के नाम पर वोट मांगा उनसे भी धोखाअब तो ये स्पष्ट हैंकेजरीवाल भ्रष्ट हैं pic.twitter.com/s4oM3UNAZL
— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 11, 2019
अब बलबीर जाखड़ मीडिया के सामने आये है जिनका कहना है कि मेरा बेटा झूंठ बोल रहा है मैंने पैसे से टिकट नहीं लिया। उन्होंने कहा कि उदय की मां सिर्फ 1 साल मेरे साथ थीं। हमारा डिवोर्स 2009 में हो गया था। उदय जब से पैदा हुआ है, तब से वह मेरे साथ नहीं रहता. वह अपने नाना-नानी के पास रहता है। मेरे अपने बेटे से कभी इस संबंध में बातचीत नहीं हुई , मुश्किल से ही उससे बात हो पाती है। बलबीर सिंह जाखड़ ने कहा कि मैं इन आरोपों की निंदा करता हूं। मैंने अपने बेटे के साथ कभी अपनी उम्मीदवारी की चर्चा नहीं की।
Balbir Singh Jakhar, AAP candidate from West Delhi on his son Uday's allegation that his father paid Arvind Kejriwal Rs 6 crore for a ticket: I condemn the allegations. I have never discussed with my son anything about my candidature. I speak to him very rarely. pic.twitter.com/FEt0fJLFZH— ANI (@ANI) May 11, 2019
Post A Comment:
0 comments: