नई दिल्ली: देश के सट्टेबाज अजीब बात पर सट्टा लगा रहे हैं। इस इस बात पर लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में किसकी सरकार पहले गिरेगी। कुछ लोगों का कहना है कर्नाटक का नंबर पहले आएगा। कुछ मध्य प्रदेश का बता रहे हैं तो कुछ लोग ममता बनर्जी की नींद उड़ा रहे हैं। राजस्थान में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस के दिग्गज कर्नाटक रवाना हो गए हैं। वहां की सरकार हिलने लगी है और यही नहीं मध्य प्रदेश में भी राजनीतिक भूकंप आने के कयास लगाए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की बात करें तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को 18 सीटें मिलीं जिसके बाद टीएमसी में भगदड़ मच गई है।
जानकारी मिल रही है कि बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं। दिल्ली में इन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। 2017 में बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व दिग्गज नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय समेत तीन विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं। एक विधायक वामपंथी दल सीपीएम का है। शुभ्रांशु रॉय बीजपुर से विधायक हैं। उनके अलावा विष्णुपुर से टीएमसी के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य, हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय ने भी पार्टी की सदस्यता ली। मध्य प्रदेश और राजस्थान में सियासी हलचल के बीच कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के साथ चल रही कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दोनों सहयोगी दलों के बीच दरार पड़ने की खबरों के बीच अपने किले को बचाने के लिए दिल्ली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और राज्य के प्रभारी केसी वेणुगोपाल को बेंगलुरु भेजा गया है। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राज्य में फिर से चुनाव कराए जाने की मांग की है।
Post A Comment:
0 comments: