नई दिल्ली: बसपा-समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। पतली दाल दिखा सुर्ख़ियों में आये बर्खाश्त बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव का वाराणसी ने नामांकन रद्द हो गया है। इस गठबंधन ने यहाँ से उम्मीदवार बदला था लेकिन अब यादव का नामांकन रद्द होने से इस गठबंधन को जोर का झटका लगा है। नामांकन रद्द होने के बाद तेज बहादुर यादव ने आरोप लगाया है कि गलत तरीके से उनका नामांकन रद्द किया गया है और वो अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
तेज बहादुर ने कहा कि मुझे मंगलवार शाम 6:15 बजे तक सबूत देने के लिए कहा गया था, मैंने सबूत दिए भी। इसके बावजूद मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया। हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि लगता है तेज बहादुर की किस्मत में मटर पनीर नहीं है इसलिए वो नेता नहीं बन पा रहे हैं। पतली दाल से ही गुजारा करें। आपको बता दें कि वाराणसी से पीएम मोदी भी चुनाव लड़ रहे हैं।
लगता है इसके नसीब में पनीर और बटर रोटी है ही नहीं। 😂😂😂— Chowkidar Tribhuwan Raina 🇮🇳 (@TribhuwanRaina) May 1, 2019
Post A Comment:
0 comments: