नई दिल्ली: दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा का कब्जा हो सकता है। रुझानों की मानें तो दिल्ली में बीजेपी सात की सात सीटें ले रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आतिशी और राघव चड्ढा दो सीटों पूर्वी दिल्ली और साउथ दिल्ली पर कड़ी टक्कर दे रहे हैं। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में बीजेपी के हंसराज हंस AAP के गगन सिंह से 22,280 वोटों से आगे चल रहे हैं। साउथ दिल्ली सीट पर बीजेपी के रमेश विधूड़ी आप प्रत्याशी राघव चड्ढा से 9985 वोटों से आगे हैं. वेस्ट दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा 7342 वोटों से आगे चल रहे हैं। दो सीटों पर आप के प्रत्याशियों के साथ सीधी लड़ाई हैं तो वहीं वेस्ट दिल्ली में कांग्रेस के साथ अभी बीजेपी प्रत्याशी सीधी टक्कर ले रहे हैं।
कई सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का बुरा हाल है। केजरीवाल की रणनीति फेल साबित हो रही है। पंजाब में भी शायद की आम आदमी पार्टी का खाता खुले। हरियाणा में तो नामुमकिन है और यहाँ सिर्फ रोहतक में कांग्रेस भाजपा को टक्कर दे रही है। अन्य सभी सीटों पर भाजपा विजय की तरफ आगे बढ़ रही है। आप-जजपा की जोड़ी को लोगों ने नकार दिया। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि AAP की दिल्ली में जमानत ज़ब्त
केजरीवाल जिस बूथ पर खुद वोट डालते हैं, वहां AAP तीसरे नम्बर पर
सिसोदिया के बूथ पर जमानत ज़ब्त
सत्येंद्र जैन के बूथ पर जमानत ज़ब्त
कांग्रेस दिल्ली में दूसरे नम्बर पर
दिल्ली में #सातों_सीटें_मोदी_को
Post A Comment:
0 comments: