नई दिल्ली: देश की राजनीति में सबसे ज्यादा ऊंची उड़ान अरविन्द केजरीवाल ने भरी और वर्तमान समय में वो दिल्ली के सीएम हैं और दिल्ली में अच्छा काम भी उन्होंने लिया है और कुछ ज्यादा ऊंची उड़ान भरने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हरियाणा अब तक ने दिल्ली के सीएम के बारे में जो सर्च किया है उसके मुताबिक उन्होंने जिस तरह ऊंची उड़ान भरी उसी तरह जमीन पर गिरने वाले हैं। लगभग सात बार उन पर हमला हुआ जिसे देख लगता है देश के लोग उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं।
हम फिर लौट रहे हैं दिल्ली के ध्रुव त्यागी मर्डर केस पर। अब तक केजरीवाल पीड़ित परिवार के पास उनका दर्द बाँटने नहीं पहुंचे। केजरीवाल पश्चिम बंगाल पहुँच गए और एक मूर्ती टूटने पर ममत बनर्जी के साथ दिखे। भले हो वहां न गए हों लेकिन एक ट्वीट कर ममता जा साथ दिया। उनके एक खास साथी ने कई ट्वीट किये हैं। उनका ये साथी कभी उनका बहुत खास और दिल्ली का मंत्री था।
कपिल मिश्रा जिन्होंने लिखा है कि
आप पूछिये निम्नतम स्तर की राजनीति क्या होती है ?
दादरी कांड (जो कि दिल्ली में भी नही है) पर 18 ट्वीट करने वाले @ArvindKejriwal को बसई दारापुर, दिल्ली, के ध्रुव त्यागी की अपनी बेटी की इज़्ज़त बचने के प्रयास में हुई हत्या पर एक ट्वीट करने का भी समय तक नही है। निंदनीय।
आप पूछिये निम्नतम स्तर की राजनीति क्या होती है ?दादरी कांड (जो कि दिल्ली में भी नही है) पर 18 ट्वीट करने वाले @ArvindKejriwal को बसई दारापुर, दिल्ली, के ध्रुव त्यागी की अपनी बेटी की इज़्ज़त बचने के प्रयास में हुई हत्या पर एक ट्वीट करने का भी समय तक नही है। निंदनीय। @BJP4India pic.twitter.com/PP0FBZdSBZ
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) May 15, 2019
एक और ट्वीट में मिश्रा ने लिखा है कि अनपढ़ आपिये, यूपी का लॉ एंड आर्डर केजरीवाल के पास था क्या?
फिर अख़लाक़ के घर क्यों गया था फ्रॉड-ए-आज़म?
गुरुग्राम का लॉ एंड आर्डर केजरीवाल के पास था क्या?
फिर वहां लाठी चलने के वीडियो पर क्यों ट्वीट किया?
अख़लाक़ का घर मिल गया केजरीवाल को
ध्रुव त्यागी का क्यों नहीं मिला
अनपढ़ आपिये, यूपी का लॉ एंड आर्डर केजरीवाल के पास था क्या?फिर अख़लाक़ के घर क्यों गया था फ्रॉड-ए-आज़म?गुरुग्राम का लॉ एंड आर्डर केजरीवाल के पास था क्या?फिर वहां लाठी चलने के वीडियो पर क्यों ट्वीट किया?अख़लाक़ का घर मिल गया केजरीवाल कोध्रुव त्यागी का क्यों नहीं मिला? https://t.co/aJiLB8NWk9— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 16, 2019
Post A Comment:
0 comments: