नई दिल्ली: 70 में से 67 सीट पाकर इतिहास बनाने वाली आम आदमी पार्टी कहीं खुद एक इतिहास बनकर न रह जाए। कल इस पार्टी के उम्मीदवार दिल्ली में बुरी तरह से हार गए। एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सके। पार्टी के चीफ शायद रास्ते से भटक गए और वही राजनीति करने लगे जो अन्य लोग करते हैं। पंजाब में एक सीट मिल गई वरना हाल और बेहाल हो जाता। विधानसभा चुनावों में रिकार्ड जीत फिर नगर निगम चुनाव में हार और अब लोकसभा चुनावों में हार से पार्टी की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है।
हार के बाद अरविन्द केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में हमने बहुत अच्छे उम्मीदवार खड़े किए, बहुत अच्छा प्रचार किया और सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की। जनता का जनादेश सर माथे पर। दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगे।
इसके बाद लोग उनके पीछे पड़ गए। एक यूजर ने लिखा कि क्या काम किया सिर्फ मोदी और अमित शाह को हराने के लिए झूठी साजिशे की है, फर्जी पर्चे बटवाए है जिस वजह से जमानतें जब्त कराई है, जिन्हें भ्रस्ट बोलते थे उनके पैर पकड़े है, तुम्हारी आदत है झूठे आरोप लगाना, अब तुम वो अरविन्द नहीं हो बेहद मतलबी हो करोड़ो में टिकट बेचो बस।
तमाम लोग केजरीवाल को आइना दिखा रहे हैं। पढ़ें
राजनीति में अहंकार का कोई स्थान नही होता ..आप 67 सीट पाते ही अंहकार में डूब गए ..आज का परिणाम आपके अहंकार का ही परिणाम है ..क्योंकि ये पब्लिक है सब जानती है ।— ®ishita Ⓜ️ishra (@rishitamishr) May 23, 2019
दिल्ली में तुम्हारी हार उसी दिन तय हो गयी थी , जिस दिन तुमने कांग्रेस से हाथ मिलाया था ।।— विश्व तिवारी (@vishvmtiwari) May 23, 2019
प्रचार भी अच्छा था मेहनत भी अच्छी की लेकिन ये नही बताया कि वोट किसे देना है बार बार मोदी मोदी का जप कर रहे थे न इस लिए जनता को लगा कि मोदी जी को ही वोट देना है— ᴍᴀʜᴇɴᴅʀᴀ ʙᴀʜᴜʙᴀʟɪ💪🚩 (@mahindrbahubali) May 23, 2019
Post A Comment:
0 comments: