फरीदाबाद। बसपा के लोकसभा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने मतदान होने के बाद आज अपनी चुनावी थकान उतारी। सुबह सवेरे वह जहां विभिन्न गांवों व अन्य क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं का आभार जताते रहे वहीं फिर एक लग्र सगाई में शरीक हुए। उसके उपरांत मनधीर सिंह मान मुजेडी स्थित अपने कार्यालय पहुंचे, जहां हुक्के की गुडगुडाहट के बीच उन्होंने समर्थकों के साथ हंसी-मजाक किया और चुनावी प्रक्रिया के दौरान हुए वक्तव्यों को एक दूसरे के साथ बांटा।
मनधीर मान से कहा कि इस चुनाव में जिस प्रकार से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर विश्वास जताया और उन्हें स्नेह रुपी आर्शीवाद दिया है, उससे उनके हौंसले पूरी तरह से बुलंद है। उन्होंने कहा कि जनता ने उनके पक्ष में मतदान करके उन्हें जो शक्ति व आर्शीवाद दिया है, उसके बल पर उन्हें विश्वास है कि वह लोकसभा पहुंचेंगे और फरीदाबाद क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल क्षेत्र बनाने में कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने समाज की छत्तीस बिरादरी के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास उन्होंने मत के रुप में उन पर जताया है, उसे वह कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि 23 मई को मतगणना के दौरान भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को उनकी जमीनी हकीकत का पूरी तरह से पता चल जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: