फरीदाबाद: कबड्डी कोच बीएस चपराना पर बड़ा आरोप लगा है। चपराना पर आरोप है कि उन्होंने अपने भतीजे को गोली मारी है। इस मामले में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ आज सुबह आठ बजे एक बच्चा स्कूटी चला रहा था तो उसकी स्कूटी बीएस चपराना से हल्की सी टकरा गई तो चपराना से उस बच्चे को वहीं कई थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और लोग फाटक के पास आ रहे और वहां पुलिस भी आ गई। पुलिस से कहा गया कि वो लोग हमें और मार सकते हैं इसलिए उनपर कार्यवाही की जाए। इसी समय बीएस चपराना भी वहाँ कई लोगों के साथ पहुँच गया और उन लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। ये हमला उसने पुलिस की पीसीआर के सामने किया। इसके बाद लोग पुलिस चौकी गए तो पुलिस ने कहा कि आप बीके अस्पताल जाकर मेडिकल करवाएं।
इसके बाद दोपहर तीन बजे रोहताश चपराना उर्फ़ बब्बी का पुत्र लाइक राम चपराना अपने ताऊ के बेटे विश्वाश चपराना के पास फोन आया कि भाई जल्दी आ जाओ, मेरे पैर में गोली मार दी गई है। इसके बाद विश्वाश मौके पर पहुंचे और विश्वाश अपनी गाड़ी से तुरंत मौके पर पहुंचे और जिसे गोली लगी थी उसे सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 19 ले गए। सर्वोदय अस्पताल के डाक्टरों ने कहा कि ये गोली का मामला है और इन्हे 8 सेक्टर वाली अस्पताल में ले जाओ। अब बब्बी का सेक्टर 8 में इलाज चल रहा है।
वैसे तो ये मामला पारिवारिक दिख रहा है लेकिन कुछ लोग इसे राजनीति से भी जोड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने यहाँ एक जनसभा को सम्बोधित किया था और कहा था कि उनके कुछ समर्थकों पर हमला हो सकता है लेकिन उन्होंने जिन पर हमने की आशंका जताई थी वो खुद अपने भतीजे पर हमला कर रहे हैं। आजकल कोई भी मामला हो अगर चुनाव का मौका हो तो उसे चुनावी रंग दे दिया जाता है। सच क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद ही बताएगी। इस मामले को लेकर थाना सूरजकुंड के SHO इंस्पेक्टर अर्जुन देव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहाँ से झगडे की सूचना मिली थी और दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया था। एक पक्ष के लोग आ भी गए थे लेकिन दुसरे पक्ष के लोग नहीं आये और उन्होंने कहा कि गोली चल गई है। अब इस मामले की जांच की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: