नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में एकतरफा जीत के बाद हरियाणा भाजपा विधानसभा चुनावों की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गई है। इस बार भाजपा का नारा होगा, अबकि बार 70 पार तो कांग्रेस बड़ी हार के बाद खामोश है जिस वजह से कांग्रेस के कार्यकर्ता दुखी हैं और उनका दुःख सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके वेद प्रकाश विद्रोही ने ट्विटर पर लिखा है कि भाजपा #हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी,
वहीं #कांग्रेस लोकसभा चुनावी हार का स्यापा कर रही!!
यदि @INCIndia नेतृत्व ने हार की हताशा से बाहर निकलकर संगठन का पुर्नगठन नही किया तो @INCHaryana हश्र लोकसभा चुनावों जैसा तय!!
वहीं #कांग्रेस लोकसभा चुनावी हार का स्यापा कर रही!!यदि @INCIndia नेतृत्व ने हार की हताशा से बाहर निकलकर संगठन का पुर्नगठन नही किया तो @INCHaryana हश्र लोकसभा चुनावों जैसा तय!! @RahulGandhi #Haryana @ghulamnazad
— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) May 28, 2019
भाजपा की बात करें तो खट्टर सरकार के लक्ष्य पर काम शुरू कर चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन को मजबूत किया जा रहा है। इसकी शुरुआत हो रही है, शहरों से। सरकार राज्य के 18 शहरों में ढाई हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाने में जुटी है।
यह तो केवल वह पैसा है, जो केंद्र की योजनाओं के तहत मिला है। इसके अलावा राज्य सरकार और निकायों द्वारा किए जा रहे विकास कार्य अलग हैं। इसके तुरंत बाद सीएम गांवों के विकास और नई योजनाओं की प्लानिंग के लिए भी अधिकारियों की बैठक बुलाएंगे। फिलहाल, मंगलवार को उन्होंने अमु्रत योजना के तहत मंजूर परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी एवं सीएम की घोषणाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। अकेले शहरी विकास को लेकर सीएम मनोहर लाल आज पांच मैराथन बैठकें करेंगे। इस बैठक में सभी विभागों के मुखिया मौजूद रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: