फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के असावटी गांव के बूथ नंबर 88 पर दुबारा मतदान चल रहा है जहाँ सुबह से ही कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने नारे लगाने वालों को गुंडा बताया है और कहा कि यहाँ खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है।
बूथ पर पहुँच कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि यहाँ हुड़दंग करने वाले क़ानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ नंगा नाच हो रहा है। लोगों को डराया धमकाया गया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह और मोदी को बंगाल की याद आती है तो फरीदाबाद की याद भी उन्हें आनी चाहिए। अवतार भड़ाना ने कहा कि यहाँ पर गुंडों का राज है। इसकी जिम्मेदार सरकार है।
अवतार भड़ाना के इस आरोप पर भाजपा नेता विजय बैसला का कहना है कि इनका अब असावटी से भी सूपड़ा साफ हो रहा है जिस कारण ने बौखलाए हुए हैं। ये 12 मई को जहाँ-जहाँ जिन बूथों पर गए थे वहाँ भी मोदी-मोदी के नारे लगे थे इसलिए इन्हे अब अंदाजा हो चुका है कि फरीदाबाद में अब इनकी दाल नहीं गलेगी। विजय बैसला ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को किसने रोका है कि वो राहुल गांधी के नारे न लगाएं लेकिन राहुल गांधी का कांग्रेस नाम लेना तक उचित नहीं समझ रही है और इस चुनाव में अवतार भड़ाना ने भी राहुल गांधी का नाम बहुत कम लिया। विजय ने कहा कि अवतार भड़ाना अब बोरिया बिस्तर बाँध लें और 23 मई को अपने नोयडा वाले घर जाकर सोंचें कि अब किस पार्टी में जाना है।
Post A Comment:
0 comments: