नई दिल्ली:रोड शो के दौरान आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने की चर्चाएं जारी हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट किया, ‘क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?’ भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि केजरीवाल ने सहानुभूति पाने के लिए खुद थप्पड़ मरवाया है। आपको बता दें कि केजरीवाल देश के पहले ऐसे सीएम हैं जिन पर कुछ ही वर्षों में 7 बार हमला हो चुका है।
अब दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर लिखा है कि बड़ा सवाल हैं कि केजरीवाल की पिटाई से ठीक पहले आतिशी ने ये बयान क्यों दिया? क्या आतिशी ने ही पिटवाया केजरीवाल को? क्या केजरीवाल को पिटवाने के लिए आतिशी ने भड़काऊ बयान दिया और फिर इसका वीडियो सारे AAP वालंटियर्स को भेजा ?
क्या ये AAP की अंदरूनी लड़ाई हैं? मिश्रा ने ये वीडियो पोस्ट किया है।
बड़ा सवाल हैं कि केजरीवाल की पिटाई से ठीक पहले आतिशी ने ये बयान क्यों दिया?क्या आतिशी ने ही पिटवाया केजरीवाल को?क्या केजरीवाल को पिटवाने के लिए आतिशी ने भड़काऊ बयान दिया और फिर इसका वीडियो सारे AAP वालंटियर्स को भेजा ?क्या ये AAP की अंदरूनी लड़ाई हैं? pic.twitter.com/O5S1MFHRIZ
— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 5, 2019
इसके पहले मिश्रा ने ये ट्वीट पर आम आदमी पार्टी पर व्यंग किया था।
अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज़ को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है pic.twitter.com/9GDMoeBPAh— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 4, 2019
Post A Comment:
0 comments: