Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

तीसरी बार एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा हरियाणा की बेटी ने रच डाला इतिहास

Anita-Kundu-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा की बेटी ने एक और इतिहास रच डाला है। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तीसरी बार तिरंगा फहरा दिया है। अनीता कुंडू ने कई ट्वीट कर इसकी जानकारी की है। उन्होंने लिखा है कि
36 दिन की कठिन तपस्या करके आज सुबह, सूर्य की पहली किरणों के साथ.दुनियां के सबसे ऊंचे शिखर #माउंटएवरेस्ट पर #तीसरी_बार अपने राष्ट्र के गौरव तिरंगे ध्वज को फहराने में कामयाब रही. अनेकों बार मौसम की मार झेली,पर आपकी दुवाओं से क़दमो को जमाए रखा, आख़िर शिखर तक पहुंचने में कामयाब रही
अनीता के एवरेस्ट पर चढ़ने के बाद आरके सिन्हा ने लिखा है कि
शाबाश अनीता बेटी! मुझे ही नहीं पूरे देश को ऐसी बहादुर बेटी पर गर्व है! कोई एकबार ही एवरेस्ट चढ़ने के सपने देखता है। तुमने तीन बार एवरेस्ट की चोटी पर फ़तह करके एस. आई. एस. समूह और पूरे देश की नारीशक्ति का सिर ऊँचा किया है! मोदी जी के लिए इससे बड़ा क्या तोहफ़ा होगा। इसके बाद अनीता ने लिखा कि आपका आशीर्वाद मेरी ताक़त बन गया बाऊ जी, और
क़दम शिखर को छू गए... सभी का दिल से धन्यवाद....
कल अनीता के पेज पर लिखा गया था कि अनिता आज सुबह चौथे कैम्प में पहुंच गई थी, पर अचानक मौसम ख़राब होने के कारण उनके क़दम कुछ समय के लिए रुक गए । बहुत नज़दीक है दुनियां के शिखर माउंट एवरेस्ट को छूने के...हम सभी की दुवाएं ही अब उनके लिए राम-बाण बन सकती है ।…

अनीता कुंडू चाइना व नेपाल दोनों रास्तों से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला हैं। वो  हिसार की नवदीप काॅलोनी में रहती हैं  मूलरूप से फरीदपुर गांव की रहने वाली हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: