नई दिल्ली: हाल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकता रोड शो के दौरान पथराव व् आगजनी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे कहा गया है कि मोहम्मद निसार नाम का एक युवक माथे पर तिलक लगा, भगवा टी-शर्ट पहन रोड रोड के दौरान पथराव कर रहा था। युवक टीएमसी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वीडियो में अपशब्द हैं इसलिए उसका लिंक हम यहाँ पोस्ट नहीं कर रहे हैं। ट्विटर रवि रवि सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। उनके खाते पर जाकर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान तृणमूल की छात्र शाखा के सदस्यों ने शाह को काले झंडे दिखाए और उनके वाहन पर पत्थर और डंडे फेंके। उन्होंने अमित शाह गो बैके के नारे भी लगाए / उसके बाद रोड शो में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता उनसे भिड़ गए। दोनों तरफ से पत्थर और बोतलें फेंकी जाती रही. उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें कई लोग घायल हो गए. इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हिंसा के दौरान वहां आग भी लगा दी गई थी।
Post A Comment:
0 comments: