नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो चुका है। पीएम मोदी समेत 58 मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ग्रहण किया था। बीजेपी चीफ अमित शाह को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया है। राजनाथ सिंह देश के नए रक्षा मंत्री होंगे।
अमित शाह के गृह मंत्री बनाये जाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिक्रिआएं रही रहीं हैं। कुछ ट्वीट्स
दिल्ली पुलिस अब इनके अंडर में है, तो फ़र्ज़ी हमले और पंप्लेट छपवाने से पहले दस पर सोच लेना भाई। pic.twitter.com/EVLWtOxMPD— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) May 31, 2019
भारत के गृह मंत्री बने @AmitShah.अप्रैल में गोवा के लोहिया मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने कहा था,"अमित शाह के गृह मंत्री बनने पर, देशभर में होगी मॉब लिंचिंग"अब तो @DelhiPolice भी शाह को करेगी रिपोर्ट. आने वाले दिन दिलचस्प होंगे.https://t.co/4qUljN7D8o pic.twitter.com/8QUlhGxmdy
— Suraj Singh (@SurajSolanki_ST) May 31, 2019
Team #NewIndiaप्रधानमंत्री - नरेंद्र मोदीगृह मंत्री - अमित शाहरक्षा मंत्री - राजनाथ सिंहवित्त मंत्री - निर्मला सीतारमणआतंकवाद, नक्सलवाद, देशद्रोहियों का सबसे बुरा सपना, सबसे बड़ा डर आज सच बनकर सामने आ गया
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 31, 2019
Post A Comment:
0 comments: