नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कल भाजपा कार्यकर्ता और लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की जीत के लिए जमकर पसीना बहाने वाले सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई। खबर पाते ही स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं और अपने कार्यकर्ता की अर्थी को कन्धा दिया। मृतक सुरेंद्र सिंह बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान थे, जिन्होंने अमेठी में BJP का जमकर प्रचार किया था, वो स्मृति ईरानी के साथ मंच पर भी नजर आते थे। बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी की जीत के बाद उनके गांव में जश्न मनाया गया था। हत्या देर रात उनके घर पर सोते वक्त की गई।
उनके अंतिम संस्कार के बाद स्मृति इरानी ने कहा कि वर्ष 1977 से 2019 तक हर चुनाव में सुरेंद्र सिंह कर्मठ कार्यकर्ता, प्रगतिशील नेता के नाते विकास के मुद्दे पर जनता को समाधान देते हुए अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। आज दुर्भाग्य है कि जीत का जश्न मनाने के बाद उनकी हत्या हो गई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का शोकाकुल परिवार सुरेंद्र सिंह की दिवंगत आत्मा को प्रणाम करता है। उनके परिवार के साथ बीजेपी का परिवार खड़ा है। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकारों का ध्येय रहा है कि कानून की मर्यादा में इंसाफ हो। बीजेपी का कार्यकर्ता, अमेठी का नागरिक आश्वस्त है कि हत्यारा पाताल में भी छिपा होगा तो उसे ढूंढ निकाला जाएगा।
Union Minister @smritiirani gives shoulder to BJP leader Surendra Singh today in Amethi after he was shot dead.— Geetika Swami (@SwamiGeetika) May 26, 2019
It’s the sheer humility and kindness which wins hearts where arrogance and power fails 🙏#AmethiPoliticalMurder #Amethi #SmritiIranipic.twitter.com/gJiTjqUBPi
Post A Comment:
0 comments: