फरीदाबाद: फरीदाबाद में चलाए जा रहे "घर -घर दस्तक" अभियान के लिए एक बैठक का आयोजन राजेश खटाना अधिवक्ता इंचार्ज लीगल विभाग हरियाणा युवा कांग्रेस ने संत नगर में किया .कार्यकर्म का आयोजन छात्र नेता सागर शर्मा ने किया .राजेश खटाना ने कहा की कांग्रेस की सरकार आने पर युवा को रोजगार के अवसर ज्यादा मिलेंगे।
एडवोकेट खटाना ने कहा की सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन को न्याय योजना के बारे में बता कर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना के लिए वोट की अपील भी कर रहे हैं।और पुरे फरीदाबाद में आज कांग्रेस उम्मीदवार भड़ाना के पक्ष में पूरा माहोल है फरीदाबाद की जनता विकास के नाम पर अवतार भड़ाना के साथ है।
Post A Comment:
0 comments: