Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्याशी ने कटोरा लेकर माँगी वोटों की भीख

AVP-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ ने आज एनआईटी फरीदाबाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया और हाथों में कटोरा लेकर मतदाताओं से वोटों की भीख मांगी। उन्होंने आने वाली 12 मई को क्रिकेट के बल्ले पर वोट करने का आवाहन किया दीपक गौड़ आज जंजीरों में जकड़े हुए थे उन्होंने लोगों की संबोधित करते हुए कहा कि ये बेड़ियाँ आरक्षण और एससी एक्ट की हैं इन बेड़ियों ने पूरे देश को अपने आगोश में ले रखा है, बीजेपी , कांग्रेस और अन्य सभी दलों को आड़े हाथों लेते हुए दीपक गौड़ ने कहा की सभी पार्टियाँ एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं ये सभी आरक्षण और एससी एक्ट से पीढित आत्महत्या करने वाले युवाओं के असली गुनाहगार हैं कितने ही पढ़े लिखे नौजवान 80% अंक लाने के बाद भी आरक्षण के कारण बेरोजगार रह जाते हैं कई वर्ष तक की खोज में इधर उधर भटकते रहते हैं जिनमे से कई हतोत्साहित होकर आत्महत्या तक कर लेते हैं। 

दीपक गौड़ ने कहा वे करोड़पतियों, आईएस, आईपीएस, जजों, कलेक्टरों और मंत्रियों का आरक्षण बंद करवाकर वास्तविक गरीब और जरूरतमंद को इसका लाभ दिलवाएंगे जब तक जातिगत आरक्षण समाप्त नहीं होता और हर वर्ग के गरीब तक पहुँचने के लिए इसका आधार आर्थिक नहीं होता उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी गौरतलब है कि दीपक गौड़ एससी एक्ट संशोधित बिल का संसद मार्ग पर विरोध करने पर संविधान जलाने, दंगा भड़काने और एससी एक्ट के झूठे आरोपों में 2 महीने तिहाड़ जेल में रहे और अभी वे जमानत पर हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: