Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद बेल्ट काण्ड, ADGP ने कहा आरोपियों पर लेंगे सख्त ऐक्शन

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: बल्लबगढ़ बेल्ट काण्ड पूरे देश में सुर्ख़ियों में है। हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव हैं इसलिए विपक्ष इस बहाने सरकार को जमकर घेर रहा है। आपको बता दें कि फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित आदर्श नगर थाने में पूछताछ के दौरान एक महिला को बेल्ट से पीटने के मामले में दो हवलदार सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना अक्तूबर 2018 की बताई जा रही है।
सोमवार को उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही दोनों हवलदारों को निलंबित कर दिया गया, जबकि एक साल के अनुबंध पर तैनात तीन स्पेशल पुलिस कर्मियों (एसपीओ) को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस अब पीड़ित महिला की तलाश कर रही है।

वाइरल वीडियो पर अब भी सवाल उठाये जा रहे हैं। एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क ने सवाल उठाने वालों को जबाब देते हुए कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कई ट्वीट किये हैं।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: