फरीदाबाद: बल्लबगढ़ बेल्ट काण्ड पूरे देश में सुर्ख़ियों में है। हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव हैं इसलिए विपक्ष इस बहाने सरकार को जमकर घेर रहा है। आपको बता दें कि फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित आदर्श नगर थाने में पूछताछ के दौरान एक महिला को बेल्ट से पीटने के मामले में दो हवलदार सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना अक्तूबर 2018 की बताई जा रही है।
सोमवार को उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही दोनों हवलदारों को निलंबित कर दिया गया, जबकि एक साल के अनुबंध पर तैनात तीन स्पेशल पुलिस कर्मियों (एसपीओ) को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस अब पीड़ित महिला की तलाश कर रही है।
वाइरल वीडियो पर अब भी सवाल उठाये जा रहे हैं। एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क ने सवाल उठाने वालों को जबाब देते हुए कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कई ट्वीट किये हैं।
1/3: Haryana Police Department has taken a strong view about the incident of beating of a woman by police personnel that appeared in media today. Faridabad Police has registered an FIR u/s 342/323/509 IPC against those responsible— Navdeep Virk (@nsvirk) May 27, 2019
2/3: Two Police officials have been suspended and three SPOs have been removed from service. Out of these two persons have been arrested and efforts are being made to man the other culprits. Incident happened in Oct 2018 and was not reported to police by the victim.— Navdeep Virk (@nsvirk) May 27, 2019
"We should regret our mistakes and learn from them, but never carry them forward into the future with us"Strongest possible action was taken in minutes of Faridabad beating video coming to notice.We stand by our motto“सेवा सुरक्षा सहयोग"
— Navdeep Virk (@nsvirk) May 28, 2019
आभार @nsvirk आशा है इस बार सरकारी वर्दी को कलंकित करने वाले इन अपराधियों को आप सब ऐसी सज़ा दिलाएँगे जो उदाहरण बन सके ! हम सब आपको अपना रक्षक मानते हैं, हमारे भरोसे को सार्थक बनाना आपकी संवैधानिक ज़िम्मेदारी है 🇮🇳🙏 https://t.co/gOSzeJ8EzZ— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 28, 2019
Post A Comment:
0 comments: