फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को टोल से मुक्ति दिलाने का वादा करके भूल चुके भाजपा नेताओं को उनके वादे याद दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर वासियों के सहयोग से टोल के निकट खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। आज फरीदाबाद शहर के चारों तरफ टोल प्लाजा की भरमार होने के कारण दिल्ली व गुरुग्राम जाने वाले दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पांच साल तक मोदी सरकार में मंत्री रहे और टोल का विरोध करने वाले भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष में रहते हुए इसे जजिया कर करार देते हुए कहा था कि वह सत्ता में आते ही फरीदाबाद को टोल मुक्त करेंगे। पांच साल पूरे होने के बाद भी फरीदाबाद वासियों को टोल से मुक्ति नहीं मिली तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में गुरुग्राम टोल पर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं को उनके द्वारा किया गया वादा याद दिलाया। आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर टोल का विरोध करते हुए चौकीदारों को चोर करार दिया। सुबह के समय इस मार्ग से निकलने वाले राहगीरों ने भी आप कार्यकर्ताओं का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले पांच साल के दौरान फरीदाबाद में टोल की संख्या कम होने की बजाए बढ़ी है। यही भाजपा की बड़ी उपलब्धि है। इसी दौरान आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि विपक्ष में रहकर टोल को जजिया कर बताने वाले नेता आज खुद जजिया कर वसूल रहे हैं। भाजपा नेताओं ने चौकीदार बनकर यहां के लोगों को टोल की आड़ में लूटने का काम किया है। केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद शहर को टोल से मुक्ति नहीं मिली है। यह भाजपा के चौकीदारों के लिए बेहद शर्मनाक है। इस अवसर पर आप के संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर, उपाध्यक्ष राजूद्दीन, राजकुमार पांचाल, जब्बार खान, सागर दुआ, मंजीत सैनी, जोगिंदर चंदीला, सोहनलाल सूबेदार, विनोद हरसाना समेत कई नेताओं ने टोल का विरोध किया।
Post A Comment:
0 comments: