नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ईवीएम पर आक्रामक हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मनीष सिसौदिया के एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि झाँसी...मेरठ...ग़ाज़ीपुर..चंदौली...सारन..हर जगह मतगणना केंद्रों पर मशीने बदली जा रही है..लेकिन चुनाव आयोग और तथाकथित-मीडिया मोदी के सामने नतमस्तक,आँखों पर पट्टी बांधे घुटनों के बल बैठा है..
जनता ने मोदी के ख़िलाफ़ वोट दिया है उसे मीडिया और चुनाव आयोग मिलकर बदल रहे हैं..
केजरीवाल ने सिसोदिया के एक और ट्वीट को रि-ट्वीट किया है जिसमे लिखा गया है कि देशभर में मतगणना केंद्रों के आसपास इवीएम खुली गाड़ियों में पकड़ी जा रही हैं. जनता पकड़ रही है...
लेकिन ख़ुद को पत्रकार कहने वाले बड़े बड़े लोग आँख मूँदकर बैठे है .... उन्हें इंतज़ार है कि इस हेराफेरी से मोदी जीते तो ये फिर इवीएम पर सवाल उठाने वालों पर भोंकना शुरू करें.
केजरीवाल ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो के बारे में लोगों का कहना है कि मतदान के दिन कुछ ईवीएम मशीनें रिजर्व में रखी जाती हैं ताकि कहीं ईवीएम ख़राब हो तो वहां रिजर्व ईवीएम पहुंचाई जाएँ। यही रिजर्व ईवीएम इस वीडियो में हैं।
आप लोग जानबूझ कर अफवाह फैला रहे हैं कि यह EVM मशी चुनाव वाले हैं जो गलत बात है।यह स्पेर वाले हैं जो काम में नहीं लिए गए हैं। आपका पढ़ालिखा केजरीवाल भी ऐसी जूठी खबरों को रिट्वीट करता है। आपकी पार्टी तो हारने के ही लायक हैं— Madhavi Dave (@DaveMkdave1) May 21, 2019
Post A Comment:
0 comments: