फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और फरीदाबाद से लोकसभा उम्मीदवार नवीन जयहिंद ने सुरक्षाकर्मी वापस करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। चुनाव आयोग से नवीन जयहिंद ने गुजारिश की है कि इस सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी महिला सुरक्षा के लिए लगाई जाए ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना ना हो।
नवीन जयहिंद ने सुरक्षाकर्मी को ई रिक्शा दी ताकि फ्रीदाबाद के लोगों की सुरक्षा हो सके। नवीन जयहिंद ने सुरक्षाकर्मी वापस करके एक मिसाल पेश की है और दूसरे नेताओं से भी वीआईपी कल्चर से दूर रहने की अपील की है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सुरक्षा की जरूरत फरीदाबाद की जनता और फरीदाबाद के चौकीदारों को है। हमें नहीं। हमारे साथ जनता है और ऊपर वाला है।
Post A Comment:
0 comments: