फरीदाबाद। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने फरीदाबाद व पलवल के लोगों से अपील की है कि वह गुंडावाद का खात्मा करने के लिए झाडू चलाए। पंडित नवीन जयहिंद ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन फरीदाबाद में रोड शो के माध्यम से प्रचार करते हुए वोट मांगे।
पंडित नवीन जयहिंद आज सुबह सबसे पहले शहर के टाउन पार्क में प्रचार के लिए गए। इसके बाद पंडित नवीन जयहिंद का रोड शो बल्लभगढ़ से शुरू हुआ और मुख्य मार्गों व आंतरिक सडक़ों से होते हुए एनआईटी, बडख़ल, ओल्ड फरीदाबाद से होकर तिगांव तक गया। इस दौरान पंडित नवीन जयहिंद ने रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कि फरीदाबाद के लोगों ने इस बार चौकीदारों पर झाडू चलाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान उन्होंने पलवल, होडल, हथीन, बल्लभगढ़, एनआईटी, बडख़ल, ओल्ड फरीदाबाद, तिगांव के सैकड़ों गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों ने आम आदमी को अपने पास बुलाया है जबकि वह वोट मांगने के लिए जनता के दरबार में गए हैं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद भाटी, पार्टी नेता हरेंद्र भाटी, पार्टी प्रवक्ता पंडित ओमनारायण शर्मा, सुधीर यादव समेत कई नेता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: