फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों के लिए 12 मई को होने वाले मतदान की जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। फरीदाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो यहाँ अब भी मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा के बीच है लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंडित ओम नारायण का दावा है कि मुख्य मुकाबला आप-जजपा प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद और भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के बीच है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही है। कल गोल्फ क्लब में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का हर वर्ग कह रहा है कि कांग्रेस को वोट देने के बयान आम आदमी पार्टी के पंडित नवीन जयहिंद को वोट डालो ताकि फरीदाबाद के लोग भी दिल्ली जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
आम आदमी पार्टी की बात करें तो आप आम आदमी पार्टी पूरे फरीदाबाद लोकसभा की जनता पर हेलीकाफ्टर से फूलों की बारिश करने वाली थी लेकिन शायद आप को फरीदाबाद प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। प्रशासन का कहना है कि आप हेलीपैड से ही फूलों की बारिश कर लें। पार्टी के नेता सुधीर यादव ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि फरीदाबाद लोकसभा में @NaveenJaihind के प्रचार से घबराई BJP, नवीन जयहिंद हैलीकॉप्टर से फरीदाबाद की जनता पर करना चाहते थे फुलो की बारिश, प्रशाशन ने कहा जनता पर फूलों की बारिश की इज़्ज़त नही दे सकते। करनी हो तो हैलीपैड पर करो फूलों की बारिश।
फरीदाबाद लोकसभा में @NaveenJaihind के प्रचार से घबराई BJPनवीन जयहिंद हैलीकॉप्टर से फरीदाबाद की जनता पर करना चाहते थे फुलो की बारिशप्रशाशन ने कहा जनता पर फूलों की बारिश की इज़्ज़त नही दे सकते। करनी हो तो हैलीपैड पर करो फूलों की बारिश।https://t.co/CkDxImKb7s
— 𝗦𝘂𝗱𝗵𝗶𝗿 𝗬𝗮𝗱𝗮𝘃 (@SudhirRTI) May 10, 2019
Post A Comment:
0 comments: