नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में सैकड़ों उम्मीदवार ऐसे भी थे जिन्हे उनके परिजनों ने भी वोट नहीं दिया। पंजाब के जालंधर का एक वीडियो वाइरल हो रहा है। जालंधर के निर्दलीय उम्मीदवार नीतू शंटरावाला जो शटर का बिजनेस करते हैं। लोकसभा चुनावों में उन्होंने भी सांसद बनने का सपना देखा और मैदान में उतर गए लेकिन कल मतगणना के समय जब वो बाहर निकले तो उनका हाल बेहाल दिखा।
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरे परिवार में 9 लोग हैं लेकिन मुझे सिर्फ 5 वोट मिले और ये मेरे लिए हैरान कर देने वाला है। मेरी पूरी गली ने मुझे वोट करने का वादा किया था लेकिन मुझे सिर्फ 5 वोट मिले। मैं एक महीने अपनी दुकान से दूर रहा और लोगों के बीच काम किया लेकिन उन्होंने मेरे लिए वोट नहीं किया। हार से निराश नीतू ने आगे से कोई चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। देखें वीडियो, कैसे रो रहे हैं नेता जी, हंसना मना है।
Post A Comment:
0 comments: