नई दिल्ली: भाजपा की टिकट न मिलने से कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता उदित राज बौखला गए हैं। उदित राज ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर विवादित बयान दिया है. उदित राज ने कहा कि बीजेपी ने दलित वोट हासिल करने के लिए एक अयोग्य नेता को राष्ट्रपति के पद पर बैठा दिया। गूंगे बहरे आदमी को राष्ट्रपति की जिम्मेदारी दे दी।
उदित राज ने कहा कि वे राष्ट्रपति पद की गरिमा पर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत तौर पर कोविंद की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में भाजपा दलित महिला और मुस्लिम विरोधी है। उन्होंने पीएम मोदी पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी अंबेडकर के नाम पर दलित की राजनीति कर रहे हैं. भाजपा को दलित नेता नहीं, केवल दलित वोट चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: