नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार तेजबहादुर यादव की उम्मीदवारी रद्द हो सकती है। चुनाव आयोग ने तेज बहादुर यादव को नामांकन के दौरान गलत जानकारी देने पर BSF की NOC लाने को कहा है। इसके लिए तेज बहादुर को सुबह 11 बजे तक की मोहलत दी गई है। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि अगर BSF में जवान रहे तेज बहादुर यादव अगर तय समय के भीतर हलफनामा नहीं दाखिल करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी खत्म हो जाएगी। उधर यादव को आम आदमी पार्टी और भीम आर्मी का भी साथ मिल गया है। अगर तेज बहादुर अपनी उम्मीदवारी बचा लेते हैं तो मोदी से टक्कर ले सकते हैं वरना घर वापस आ जाएंगे।
तेजबहादुर यादव के बारे में कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रहीं हैं। उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सेना का एक जवान बार्डर पर शहीद हो जाता है उफ़ तक नहीं करता और यादव ने पतली दाल पर हंगामा मचा दिया। पूरी दुनिया में देश की बेज्जती करवा दी। कुछ लोगों ने लिखा है कि कभी-कभी इंसान अपने घर में सूखी रोटी या नमक रोटी खा लेता है लेकिन पड़ोसी तक को नहीं बताता लेकिन तेजबहादुर यादव ने तो हद करदी थी शायद इन्हे नेता बनना था। एक यूजर ने ट्वीट किया है कि माँ अगर नून रोटी दे तो लोग घर से बाहर किसी को नही बताते
लेकिन ये👇👇
साहेब को तड़का दाल नही मिली तो पूरे विश्व मे भारत का नाक कटा दिया, यहाँ तक कि पाकिस्तान ने भी मजे लिए ।
जब ड्यूटी के समय मोबाइल लेकर जाना मना है तो ये मोबाइल लेकर क्यों गया ?
इन साहेब के फ़ेसबुक पर 500 पाकिस्तानी फ्रेंड्स थे ।महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर दिन बितायेऔरइन्होंने तड़का दाल के लिए सेना को ही बदनाम कर दिया ।
— AshishSingh 🇮🇳 (@1_AshishSingh) April 30, 2019
Post A Comment:
0 comments: