नई दिल्ली: सपा नेता आजम खान का अंडरवीयर वाला बयान अब भी सुर्ख़ियों में है जबकि चुनाव आयोग ने उन पर तीन दिन का बैन लगा दिया था। आजम खान तो आजम खान हैं और विवादित बयान उन्होंने पहली बार नहीं दिया था। पहले भी एक दो नहीं सैकड़ों विवादित बयान दे चुके हैं। अब आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम खान अपने बयानों से सुर्ख़ियों में हैं।
अब्दुल्ला ने रामपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे, हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए। अब्दुल्ला के बयान पर कैसे मजे ले रहे हैं लोग पढ़ें
उसे तो आपके पूर्वजों ने दीवार पर चुनवा दिया था , जिन्न बन गयी क्या वो ।— छूयांल रावत भैजी⤴️ (@VishwasRawat10) April 22, 2019
अपनी माँ के लिए खुले आम ऎसे बोल रहा है ये,शर्म नहीं आयी इसको 🙌— 🇮🇳Chowkidar चच्चा 🇮🇳 (@AnimeshPratap15) April 22, 2019
इनके घर पर महिलाओं की क्या स्तिथि होगी— AB (@Bishnoi_leao) April 22, 2019
Post A Comment:
0 comments: